दिल्ली
केरल के नेताओं ने एकबार फिर राज्य का नाम बदलने की मांग शुरू कर दी है। उन्होंने केरल का नाम बदलकर केरलम करने की मांग रखी है। उनका कहना है कि राज्य का वास्तविक नाम केरलम ही था लेकिन बाद में उसका नाम बदलकर केरल कर दिया गया था। जो कि एक गलत कदम था इसलिए उसे सुधार कर फिर से केरलम कर दिया जए। राज्य की सत्ताधारी गठबंधन को विपक्ष के कई नेताओं का भी साथ मिलता हुआ दिख रहा है।
क्या है केरलम नाम के पीछे का इतिहास
1920 में अकिया केरला आंदोलन के दौरान मलयालम बोले जानेवाले क्षेत्रों को जोड़कर एक नया राज्य बनाने की मांग की गई थी। उस वक्त राज्य का नाम केरलम रखे जाने की मांग की गई थी। आजादी के बाद 1956 में मलयालम भाषाई क्षेत्रों को मिलाकर एक राज्य का गठन कर दिया गया था, उस वक्त राज्य का नाम केरलम ही था लेकिन बाद में आठवी अनुसूची में राज्य का नाम बदल कर केरल कर दिया गया था।
क्या है केरलम का अर्थ
केरलम शब्द के पीछे अनेक कहानियां बताई जाती हैं, कुछ लोगों का कहना है कि यह नाम छेरा राजवंश से जुड़ा है। केरलम शब्द केरा-आलम से बना है। स्थानीय भाषा में केरा नारियल को कहा जाता है इसका मतलब है कि नारियल का स्थान। केरल में बड़े पैमाने पर नारियल के पेड़ पाए जाते हैं और वहां से पूरे देश में नारियल की आपूर्ति की जाती है।
पहले भी हो चुकी है केरल का नाम बदलने की मांग
केरल के मुख्यमंत्री पीनराई विजयन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आठवी अनुसूची के साथ सभी दस्तावेजों में राज्य का नाम केरल की जगह केरलम कर दिया जाए। साल 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वी.एस अच्युदानंद ने भी इस मुद्दे को उठाया था लेकिन विधानसभा में यह बिल पास नहीं हो पाया था। तभी से यह मांग ठंडे बस्ते में पड़ी थी लेकिन अब एकबार फिर सत्ताधारी दल के नेताओं ने इस मांग को दोहराना शुरू कर दिया है। हालांकि इस मांग को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार की मंजूरी लेनी पड़ेगी। जब तक संसद की मंजूरी नहीं मिल जाती तब तक राज्य का नाम नहीं बदला जा सकता है। इसके पहले 2011 में उड़ीसा सरकार ने राज्य का नाम उरीसा से उड़ीसा कर दिया था। हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार ने 2011 और 2016 में राज्य का नाम पश्चिम बंगाल से पश्चिम बंगा करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था जिसे केंद्र सरकार ने अब मान्य नहीं किया है। अब यदि केंद्र सरकार केरल की मांग को मंजूर कर लेती है तो पश्चिम बंगाल की मांग भी माननी पड़ेगी।