सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी
भारत में सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन्स को पसंद करनेवाले उपोभोक्ताओं के लिए कंपनी की तरफ से सैमसंग गैलैक्सी एम14 लॉंच किया है। ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर रंग में यह फोन कंपनी ने भारत में 9 मार्च को लॉंच किया । पहले दिन उपभोक्ताओं का रिस्पॉंस काफी अच्छा रहा हालांकि अभी तक लोगों के पास यह मोबाईल पहुंचा नहीं है इसलिए उन्होंने इस फोन का रिव्यूव नहीं किया है। जिसके चलते इसके वास्तविक पर्फॉमेंस के बारे में नहीं बताया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि हमने इसे काफी अच्छी टेस्टिंग के बाद बाजार में उपलब्ध करवाया है।
Samsung Galaxy M14 Specification……
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन में कंपनी ने ऑक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध करवाया है। कंपनी ने इसे 4जीबी और 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ दो वैरियंट उपलब्ध करवाए गए हैं। जिसकी कीमत 12 हजार से लकेर 13 हजार रूपए के बीच है। 6 हजार एमएएच पावर के साथ काफी अच्छी बैटरी फिट की गई है। वाई-फाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कंपनी इस फोन के साथ एक सी टाईप चार्जर देती है।
इसमें 6.6 इंच के साथ हाई रिजोल्यूशन डिस्प्ले प्रदान किया गाय है। फोन के पीछे 50 मेगा पिक्सल का एक कैमरा और 2-2 मेगा पिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं वहीं सेल्पी के लिए भी इसमें एक 13 इंच का डिस्प्ले उपलब्ध करवाया गया है। तीन कार्ड स्लॉट दिए गए हैं जिसमें दो सिमकार्ड और एक डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गाय है। लगभग सभी 5जी फोन्स में एंड्रॉइड14 दिया जा रहा है लेकिन इस फोन में एंड्रॉइड 13 ही दिया गाय है। हालांकि एंड्रॉइड 13 कई फोन्स में पहले भी उपयोग किया जा चुका है इसलिए उपभोक्ताओं इसकी पर्फॉर्मेंस के बारे में पहले से ही जानकारी उपलब्ध है। पिछले साल लॉंच हुए इस मोबाईल को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉंस मिला है जिससे उत्साहित होकर कंपनी इसके अपग्रेडेड वर्जन को लॉंच करने की तैयारी कर रही है।