पनवेल
मावल लोकसभा क्षेत्र से महायुती के उम्मीदवार श्रीरंग बारने ने आखिरकार दसवीं की परीक्षा पास कर ली है। पिछली बार वह दो विषयों में फेल हो गए थे इसलिए उन्हें उन दो विषयों की परीक्षा दोबारा देनी पड़ी थी हालांकि इस बार उन्हें सफलता मिल गई है। उन्होंने बताया कि भले ही वह अब तक दसवीं फेल थे लेकिन वह चार पुस्तकें लिख चुके हैं और अब उन्हें लगा कि आगे की पढ़ाई जारी रखनी चाहिए तो उन्होंने फिर से एकबार परीक्षा दी थी। अब चुनाव के बाद आगे की पढ़ाई भी करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी पढ़ना बंद नहीं करना चाहिए लगातार पढ़ाई करती रहनी चाहिए। भले ही वह स्कूल जाकर न हो घर पर ही पढ़ना चाहिए।
गौरतलब है कि श्रीरंग बारने यहां से तीसरी बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं इसके पहले दोनों बार उन्हें सफलता मिली थी। हालांकि इस बार दलों में तोड़फोड़ के बाद मावल का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। श्रीरंग बारने ने अपने विरोधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग दि.बा. पाटिल के फोटोज के साथ मतदान मांग रहे हैं वह गलत है, हमें उस महापुरूष के मार्ग दर्शन पर चलकर लोगों के भविष्य के लिए काम करना चाहिए न कि उनके नाम पर चुनाव लड़ना चाहिए।