भारतीय ग्राहकों को भा रहा है,मोटो जी 34
मोटो ने अपने मोटो जी सीरीज में पहली बार एक 5जी मोबाईल फोन लॉंच किया है जिसे ग्राहको का अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है। भारत में इसे जनवरी महीने में लॉंच किया गया था तब से अब तक इसके हजारों फोन बिक चुके हैं । ग्रहकों ने अब इसका रिव्यूव भी करना शूरू कर दिया है। ग्राहकों को सबसे ज्यादा इस मोबाईल का डिजाईन और बैटरी पसंद आ रही है। उसके बाद डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, सॉप्ट3वेअर को भी ग्राहकों ने पसंद किया है। कंपनी ने इस मोबाईल में 50 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया है लेकिन ग्राहकों को उसकी फोटो क्वालिटी ज्यादा पसंद नहीं आई है इसलिए उसे ऑनलाईन रिव्यूव में 10 में से मात्र 6 नंबर ही मिले हैं।
Moto G34 5G Specifications
मोटो जी 34 5जी में कंपनी ने दो वैरियंट उपलब्ध करवाएं हैं जिसमें एक 4 जीबी रैम के साथ तो दूसरा 8 जीबी रैम के साथ उपलब्ध है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में कंपनी ने क्वालकम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है। 4जीब रैम के साथ आए मोबाईल में आगे आवश्यकतानुसार 4जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। वहीं 8जीबी रैम वाले पीस को 8जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। दोनों ही वैरियंट्स में 128 जीबी का इंटन्टर्नल स्टोरेज प्रदान किया गाया है जिसे आगे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5 हजार एमएएच तक बैटरी दी गई है जिससे इसे एकबार चार्ज कर पूरे दिन आराम से उपयोग किया जा सकता है।