बीएमडब्लू मोटर्स ने आर18 और आर18 ट्रांसकॉंटिनेन्टल बाइक्स को किया रिकॉल
2021 से 2024 के बीच इन बाइक्स को किया गया था निर्मित
अमेरिका में 2000 से ऊपर बाइक्स को किया गया रिकॉल
भारत में अब तक रिकॉल से सम्बंधित नहीं जारी की गई कोई सूचना
बीएमडब्लू मोटर्स ने उत्तरी अमेरिका में आर18 और आर 18 ट्रांसकॉंटिनेन्टल बाइक्स को रिकॉल करने का
निर्णय लिया है। यह निर्णय इन बाइक्स की हेडलाइट में आई एक बड़ी खराबी को देखते हुए लिया गया है। इन
बाइक्स को साल 2021 से 2024 के बीच निर्मित किया गया था।
कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया है कि खराबी हेडलाइट के लो बीम अटैचमेंट बिंदु में आई है जिससे वह
टूट सकता है और उसकी वजह है हेडलाइट का रिफ्लेक्टर(परावर्तक) अपनी जगह से हट सकता है। खराब
हेडलाइट के चलते रोशनी कम हो जाएगी अथवा ऑड ऐंगल के चलते अँधेरा भी हो सकता है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि गाड़ी की हेडलाइट में अनावश्यक आवाज आना अथवा लो बीम में कंपन
होना हेडलाइट में खराबी का संकेत है। फिलहाल कंपनी के पास इस समस्या का कोई उचित समाधान नहीं है
लेकिन कंपनी इसका समाधान खोजने का प्रयास कर रही है और जल्द ही समाधान प्राप्त करने की उम्मीद
जताई जा रही है। कंपनी ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे ऑथराइज सर्विस सेंटरों पर जाकर हेडलाइट बदलवा
लें, जो कि मुफ्त में बदली जा सकती हैं।
बीएमडब्लू इंडिया ने भारत में चल रही उसकी गाड़ियों के बारे में अब तक कोई सूचना जारी नहीं की है। यदि
कंपनी की तरफ से कोई अपडेट आता है तो हम उसे तुरंत आपके साथ साझा करेंगे।