नवी मुंबई (Navi Mumbai)
प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए लोग अलग-अलग प्रकार के स्वांग हैं लेकिन कुछ लोग कभी-कभार ऐसी हरकते कर देते हैं कि वह सुर्खियां बन जाती हैं। ऐसा ही मामला पनवेल में सामने आया है जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को रिझाने के लिए सीधे पुलिस के भेष में उसके पूर्व मालिक को ही धमकाने पहुंच गया हालांकि वहां मौजूद लोगों को उसके पहनावे पर शक हो गया और उसकी भाषा भी अलग थी जिसके चलते उन्होंने पुलिस को इसके बारे में सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को यह पहचानने में देर नहीं लगी कि यह नकली पुलिस का भेष रखकर यहां आया है। पुलिस उसे पकड़कर अपने साथ लेकर गई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल आरोपी की प्रेमिका पनवेल के कोलखे (Kolkhe) स्थित सीताज होटल (Seetaj Hotel) में कुछ दिन पहले तक काम करती थी। इस बीच होटल में आपसी विवाद होने के बाद उसे काम पर से निकाल दिया गया था और उसकी जगह पर दूसरी महिला को काम पर रख लिया गया था। प्रेमिका ने पूरे घटनाक्रम के बारे में जब आरोपी को बताया तो उसने कहा कि आप चिंता मत करो मैं ऐसा चक्कर चलाऊंगा कि आपको फिर से काम पर रख लेंगे। उसके पश्चात आरोपी ने पुलिस का ड्रेस खरीदा और उसे पहनकर हॉटेल में पहुंच गया। वहां पहुंचकर उसने हॉटेल के मैनेजर से बोला कि आपने उसे काम पर से क्यों निकाला है आपको पता नहीं कि वह मेरी रिश्तेदार है। उसे तुरंत काम पर रखो वरना होटल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसने भले ही खाकी कपड़े पहन लिए थे लेकिन वे पुलिस के जैसे बिल्कुल नजर नहीं आ रहे थे। इसलिए मैनेजर को उसपर शक हो गया और उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तुंरत पकड़ लिया और जब पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी सुना दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे कानूनी नोटिस थमाकर छोड़ दिया।