पनवेल पुलिस ने नष्ट की 3 हजार लीटर देशी शराब
पनवेल पुलिस ने भंगारपाड़ा गांव में बने अवैध देशी शराब के अड्डे पर जकर करीब 3 हजार लीटर शराब और उसे बनाने के लिए लगने वाली सामग्री नष्ट कर दी है। गस्त के दौरान पुलिस को खबर मिली थी कि भंगारपाड़ा में डी-मार्ट के पीछे कुछ लोग बिना अनुमति के देशी शराब बनाने का कारोबार करते हैं ।जिसके बाद पनवेल पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे ने अपने अन्य साथियों को साथ वहां पर जाकर छानबीन की तो उन्हें वहां पर 12 ड्रमों में शराब भरी हुई मिल गई साथ ही वहां पर शराब बनाने के लिए लगने वाली सामग्री भी मिल गई ।जिसके बाद पुलिस ने पूरी शराब और उसे बनाने के लिए लगने वाली सामग्री नष्ट कर दी। हालांकि ये अड्डा किसका है इस बारे मे पुलिस को अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर रखी थी।