
दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शराब घोटाले में अब आम आदमी पार्टी की एक बड़ी नेत्री का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में चर्चा चल रही है कि क्या अब शराब घोटाले में एक और गिरफ्तारी हो सकती है और जल्द ही आम आदमी पार्टी में मीडिया का चेहरा बनी वह बड़ी नेत्री भी जेल जा सकती है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी के दो नेता लगातार मीडिया के सामने आकर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध जताने के साथ पार्टी की अन्य गतिविधियों के बारे में भी लोगों को बता रहे हैं इससे लगता है कि भाजपा के निशाने पर जल्दी ही ये लोग भी आएंगे और जेल जानेवालों की लिस्ट में इनका भी नाम जुड़ेगा।
सोमवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिससे यह साबित हो गया कि अब अरविंद केजरीवाल को जमानत जल्द नहीं मिलेगी और उन्हें आनेवाले कई महीने जेल में बिताने पड़ सकते हैं।कोर्ट से निकलते समय जब मीडिया के लोगों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ठीक नहीं कर रहे हैं । हालांकि इंडिया गठबंधन की रैली के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
दरअसल आम आदमी पार्टी पर आरोप है कि दिल्ली में शराब घोटाला किया गया और उस घोटाले से प्राप्त पैसों का उपयोग गोवा के चुनावों के समय किया गाय। सोमवार को सुनवाई के समय उस वक्त गोवा चुनावी की प्रभारी रही अतिशी सिंह का नाम भी लिया गया । इसी के साथ दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज का भी नाम लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव के समय पैसों का लेनदेन अतिशी सिंह और सौरभ भारद्वाज की निगरानी में हुआ था। इस बयान के बाद यदि ईडी को कोई सबूत मिल गया तो शायद ईडी की लिस्ट में अगला नंबर इन दो बड़े नेताओं में से किसी का भी हो सकता है।