पनवेल
पनवेल के आकुर्ली गांव में बने गंदे पानी के गड्ढे में गिरने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस मामले में खुले में गड्ढा तैयार करवाने वाले बिल्डर पर मामला दर्ज किया गया है। मृतक बालक कक्षा तीसरी में पढ़ता था। खेलते – खेलते वह गड्ढे के पास पहुंच गया था।
दरअसल बिल्डर ने इमारत तो बना दी है और लोग भी रहने के लिए आ गए हैं लेकिन उसका गंदा पानी निकालने के लिए अभी तक वहां पर गटर नहीं बनी है जिसके चलते बिल्डर ने बिल्डिंग के बाहर एक गड्ढा बना दिया है और उसी गड्ढे में सारा पानी इकट्ठा होता है। गड्ढा खुले में होने के कारण कोई भी आसानी से वहां तक पहुंच सकता है। वह बच्चा भी खेलते-खेलते वहां तक पहुंच गया था और उसे अपनी जान गवानी पड़ी। अब इस मामले में आरोपी बिल्डर के खिलाफ खांदेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है औऱ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।लोगों का कहना है कि अगर बिल्डर ने गड्ढे के आस-पास बैरिकेटिंग की होती तो वह बालक वहां तक पहुंच ही नहीं पाता और उसकी जान बच जाती।