दिल्ली
पुरूषोत्तम कनौजिया
कांग्रेस पार्टी ने 5 मार्च को अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए देश के युवाओं से अनेक वादे किए हैं, इसमें पार्टी ने सभी युवाओं की आकाक्षाओं को पूरा करने का वादा किया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में दावा किया है कि इस वक्त देश में बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है जबकि करीब 40 प्रतिशत युवा डिग्री प्राप्त करने के बाद भी बेरोजगार हैं। ऐसे युवाओं की आकाक्षाओं को पूरा करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 8 प्रकार की गारंटिया दी हैं।
- अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे( congress president Mallikarjun Khadge) ने कहा कि आज देश (In India) में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी (unemployment) है बच्चे डिग्रियां तो हासिल कर ले रहे हैं लेकिन उन्हें रोजगार(employment) नहीं मिल रहा है। यदि कांग्रेस पार्टी( congress party) सत्ता में आती है तो हम यह सुनिश्चित करेंगी कि देश के सभी शिक्षित युवाओं (Educated Youth) को कमसे कम एक साल इंटर्निशिप मिले जिससे वे कौशल (Skills) प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने योग्य बन जाएंगे। इसके लिए सरकार प्रत्येक युवा पर तकरीबन 1 लाख रूपए खर्च करेगी साथ ही निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ मिलकर भी इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने का प्रयास करेगी। इसे लागू करने के लिए सरकार शिक्षु (अप्रेंटिस) एक्ट 1961 को खत्म कर प्रशिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) अधिकार अधिनियम लाएगी। ( Congress government will spend 1 Lakh rupees per youth)
- हाल ही में उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh), बिहार(Bihar) और उसके पहले राजस्थान(Rajasthan) में कई जगहों पर पेपर लीक (Paper Leak) की कई घटनाएं सामने आई थी जिन्हें देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि सरकार आने पर पेपर लीक के मामलो का निपटारा करने के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों( Fast track-court’s) का गठन करेगी। पीड़ितों के लिए आर्थिक मुआवजे का प्रावधान करेगी।
- कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि सरकार में आने के बाद केंद्र सरकार के अंतर्गत खाली पड़ी लगभाग 30 लाख जगहों (30 lakh posts) को भरा जाएगा साथ ही राज्य सरकारों के साथ मिलकर यह तय किया जाएगा कि पंचायत स्तर तक खाली पड़े पदों को भी समय पर भरा जा सके।
- कोरोना महामारी (covid) के दौरान जो युवा सरकारी नौकरियों( Government jobs) के लिए पात्र होने का बावजूद परीक्षा नहीं दे पाए थे उन्हें फिर से एक बार परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएग ताकि उन्होंने अपनी पढ़ाई पर जो समय खर्च किया था वह बर्बाद न हो और उन्हें एक बढ़िया रोजगार मिल सके।
- कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि वह फंड ऑफ फंड्स (Fund of Fund’s) को फिर से गठित करेगी और इसके माध्यम से करीब 5 हजार करोड़ रूपए का फंड जमा किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि इसका कमसे कम 50 प्रतिशत ग्रामीण भाग तक पहुंचाया जा सके ताकि 40 साल से कम उम्र के लोग अपना रोजगार शुरु कर सके अथवा पहले चल रहे रोजगार को आगे बढ़ा सकें।
- गरीब से गरीब बच्चे सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में बैठ सकें और पैसों के अभाव में कोई भी बच्चा परीक्षा देने से वंचित न रहे इसके लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर सभी सरकारी नौकरियों के लिए लिया जाने वाला परीक्षा शुल्क खत्म कर दिया जाएगा। ( No Exam fee for the government Exam’s) ( Government will abolish Exam Fee)
- व्यापक बेरोजगारी के कारण 15 मार्च 2024 तक जिन बच्चों ने शिक्षा के लिए ब्याज लिया था और उसे भर नहीं पा रहे हैं उन सभी बच्चों का लोन माफ कर दिया जाएगा और उनका लोन सरकार बैंको को चुकाएगी। इससे उन बच्चों को बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी जो शिक्षा प्राप्त कर रोजगार नही प्राप्त कर पाए हैं। (Education Loan will be written off)
- कांग्रेस पार्टी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि सरकार आने पर 21 साल से कमे उम्र के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 10 हजार रूपए खेल शिष्यवृत्ती दी जाएगी। ( congress party will provide Sports Scholarship)