पनवेल
पुरूषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई पुलिस ने एटीएम कार्ड की अदलाबदली कर बुजुर्गों को ठगने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग एटीएम में पैसे निकालने आए लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लेते थे और उसके बाद गायब हो जाते थे। पीड़ित व्यक्ति को पता भी नहीं चलता था कि उनके पैसे किसने और कब निकाल लिए क्योंकि ये लोग पीड़ित से उसका असली एटीएम कार्ड लेकर उसे नकली एटीएम कार्ड थमा देते थे।
कैसे देते थे घटना को अंजाम
आरोपी अपनी कार से पैसे निकालने के बहाने किसी भी एटीएम के पास आकर खड़े हो जाते थे और जैसे ही कोई बुजुर्ग व्यक्ति एटीएम रूम में घुसता था ये लोग भी उसमें घुस जाते थे। जब बुजुर्ग को पैसे निकालने में समय लगता था तो ये लोग कहते थे कार्ड दीजिए मैं आपको जल्द पैसे निकालकर दे देता हूं। बुजुर्ग जैसे ही इन्हें कार्ड देता था, ये लोग उसे एटीएम में डालकर उससे पिन नंबर पूछ लेते थे। उसके बाद आरोपी बुजुर्ग व्यक्ति को बोल देते थे कि एटीएम में कुछ कमी है इसलिए पैसे नहीं निकल रहे आप बाद में आना और उसे दूसरा एटीएम कार्ड देकर जाने के लिए कह देते थे। बुजुर्ग व्यक्ति जैसे ही एटीएम रूम से बाहर जाता था ये लोग उसका सारा पैसा निकालकर गायब हो जाते थे।
कैसे हुआ खुलासा
आरोपियों ने इसी तरह कामोठे के एक एटीएम में पैसे निकालने गए बुजुर्ग व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की थी जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने बैंक में जाकर वह कार्ड दिखाया तो उसे मालूम चला कि उसके पास जो एटीएम कार्ड है वह उसका नहीं है और उसके अकाउंट में पैसे भी नहीं है। फिर उसने पुलिस स्टेशन में जाकर मामला दर्ज करवाया था ।
आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस
कामोठे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने का बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और संबंधित एटीएम पर जाकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की तो पता चला कि एक गाड़ी लगातार यहां आकर रूकती थी। जिसके बाद पुलिस ने उस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी निकाली और आरोपियों को पकड़ने के लिए मुहिम शुरू कर दी । गुप्तचरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 80 हजार रूपए और घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार बरामद की है।
नवी मुंबई पुलिस ने लोगों से आव्हान किया है कि एटीएम कार्ड में पैसे निकालते समय इस तरह के धोखेबाजों से बचे वर्ना आप भी इनकी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते है। यदि आपके साथ इस तरह की कोई घटना हो जाती है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें पुलिस हमेशा आपकी मदद करने के लिए तैयार है।