पनवेल
पनवेल के खांदेश्वर पुलिस स्टेशन में आम आदमी पार्टी की नेता वैशाली काले, उनके पति और अन्य सहयोगियों पर 74 लाख 87 हजार रूपए की ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों ने शिकायतकर्ता को फर्जी एमओयू दिखाकर दावा किया था कि वह लोग कोपरखैरणे में एक पुरानी इमारत खरीद रहे हैं और उसके बाद उस इमारत के कमरे वो लोग बेंचकर बढ़िया लाभ कमाएंगे, यदि आप भी लाभ कमाना चाहती हो तो इसमें निवेश कर दो। उनके झांसे में आकर अश्विनी भोसले ने 30 लाख रूपए उन्हें कैश में और 19 लाख 45 हजार रूपए ऑनलाईन एवं चेक के माध्यम से दे दिए थे। उसके बाद आरोपियों ने उनसे कहा कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है इसलिए तुरंत उनका प्रबंध करें। जिसके झांसे में आकर उन्होंने अपने गहनों को गिरवी रखकर कुछ पैसे दिए इस तरह उन्होंने करीब 52 लाख रूपए जमा कर दिए और उनकी एक अन्य सहयोगी ने करीब 26 लाख रूपए जमा कर दिए। हालांकि बाद में इन लोगों ने पैसे मांगने पर टालमटोल करने लगे और संपर्क भी तोड़ दिया। जिसके बाद पीड़िता ने खांदेश्वर पुलिस स्टेशन में जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।